अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

कांगो में इबोला के पांच मामले, तीन की मौत

वाशिंगटन, 

अफ्रीकी देश कांगो में इबोला बुखार के मामले बढ़कर पांच हो गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार संक्रमण की शुरुआत से अब तक इससे तीन लोगों की मौत हो गई है। इबोला बुखार का नया मामला नार्थ किवु प्रांत के बेनी शहर में अक्टूबर की शुरुआत में सामने आया। देश में इबोला टीकाकरण की शुरुआत पिछले सप्ताह हुई है।


डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय कार्यालय ने ट्वीट किया, “कांगो में इबोला की स्थिति पर रिपोर्ट: पांच मामलों की पुष्टि हुई है, तीन लोगों की मौत हुई है, संक्रमित के संपर्क में आने वाले 386 लोगों की पहचान की गई है।” डब्ल्यूएचओ के अनुसार देश में अब तक 116 लोगों का इबोला के खिलाफ टीकाकरण किया गया है, जिनमें 24 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।