टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

संजय मिश्रा की फिल्म ‘पोस्टमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई।  बॉलीवुड में अपने कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर संजय मिश्रा की आने वाली फिल्म ‘पोस्टमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। जय मिश्रा जल्द ही फिल्म ‘पोस्टमैन’ में नजर आयेंगे।इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फर्स्ट लुक में संजय मिश्रा को लंबी दाढ़ी और बिखरे बालों के साथ बैठे हुए दिखाया गया है। वह पोस्टमैन के गेटअप में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘पोस्टमैन’ के निर्देशक फैजान ए बजमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पोस्टमैन’ के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुये लिखा,‘हर फिल्म एक स्पॉर्क से शुरू होती है। हमारी फिल्म एक चिट्ठी से शुरू हुई। अपनी फिल्म ‘पोस्टमैन’ का पहला लुक शेयर करते हुए प्राउड फील हो रहा है। मैं सभी कलाकारों का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस फिल्म में जान फूंक दी है।