अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड में ओमीक्रॉन सबवैरिएंट का पहला मामला

वेलिंगटन।  न्यूजीलैंड में ओमीक्रॉन सबवैरिएंट बीए.2.75 का पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 9629 नए मामले सामने आये हैं और 24 लोगों की मौत हो गयी है। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि जीनोम अनुक्रमण के विश्लेषण ने देशभर में बीए.2.75 के साथ दो मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के परीक्षण के दौरान ये मामले पाए गए। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में सीमा पर कोविड-19 के 47 नए मामलों का पता चला है। फिलहाल, देश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना महामारी के 493 रोगियों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें 11 गहन देखभाल इकाई में हैं। न्यूजीलैंड में साल 2020 की शुरुआत में महामारी की चपेट में आने के बाद से अब तक कोविड-19 के 1366853 मामले सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply