टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली में आग, 06 दमकल कर्मियों समेत 14 घायल

नई दिल्ली, 

राजधानी दिल्ली में शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से 06 दमकल कर्मियों समेत 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आनंद पर्वत औद्योगिक क्षेत्र में बिजली के सामान बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लगने छह दमकल कर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग बुझाने के दौरान कई एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हुए। दमकल कर्मी एवं अन्य लोग उनकी चपेट में आ गए। घायलों को तत्काल बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।


आगजनी की दूसरी घटना आजाद मार्केट में हुईं, जहां कई इमारतें चपेट में आ गईं। इस हादसे में 5 लोग झुलस गए। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थित बनी हुई है।