खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

फवाद-नजीर के शतक, पाकिस्तान ए ने बनायी महत्वपूर्ण बढ़त

व्हांगारेई, 

फवाद आलम (139) और कप्तान रोहेल नजीर (100) रन की शतकीय पारी के दम पर पाकिस्तान ए ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र गैर-आधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को नौ विकेट पर 318 रन बनाकर 286 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। स्टंप्स तक नसीम शाह एक और मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद है।

फवाद-नजीर के शतक, पाकिस्तान ए ने बनायी महत्वपूर्ण बढ़त – News India Live,  India news, News India, Live news, Live India
पाकिस्तान ए ने तीसरे दिन शान महमूद 10 और अजहर अली ने दो रन से आगे खेलना शुरु किया। लेकिन उसके बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके तथा पाकिस्तान के चार विकेट 64 रन पर गिर गए। इसके बाद फवाद और नजीर ने पारी को संभाला तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पांच विकेट के लिए 215 रनों की मजबूत साझेदारी हुई। पाकिस्तान की पारी में फवाद ने 233 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 139, नजीर ने 164 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 और अजहर अली ने 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड ए की तरफ से मैट हेनरी ने 52 रन देकर पांच विकेट, मिचेल राए ने 75 रन देकर तीन विकेट और एड नटल ने 17 रन देकर एक विकेट लिया।

Leave a Reply