इस सप्ताह होगी आईएसआई के अध्यक्ष के नाम की घोषणा: चौधरी
इस्लामाबाद,
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के महानिदेशक की घोषणा इस सप्ताह कर दी जायेगी। श्री चौधरी ने डॉन की उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया कि जिसमें आईएसआई के महानिदेशक पद के संभावित नामों को प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा गया है। उन्होंने आईएसआई के महानिदेशक के नाम की घोषणा उस समय करने की बात कही जब सेना और सरकार के बीच दरार जैसी स्थिति पैदा हो गयी है।
गौरतलब है कि सेना ने छह अक्टूबर को आईएसआई के महानिदेशक के लिए लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नियुक्त करने की घोषणा की थी लेकिन इस पर सहमति नहीं बन पायी है। इस बीच आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेेंट जनरल हामिद को पेशावर कोर का कमांडर नियुक्त कर दिया गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक आईएसआई के महानिदेशक की नियुक्ति एक बड़ी बहस और चर्चा का विषय है क्योंकि सरकार ने अभी तक खुफिया प्रमुख के नाम की घोषणा नहीं की है।