अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

पाकिस्तान के कराची में गैस पाइप लाइन में विस्फोट, 12 की मौत

कराची, 

पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को गैस पाइप लाइन में विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य लोग घायल हो गए, घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुयी है। सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुरार अली शाह ने कराची के पुलिस आयुक्त की परचा चौक क्षेत्र में घटित इस घटना की जांच करने के आदेश दिये हैं। जियो न्यूज ने शहीद मोहतरमा बेनजीर भुट्टो अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रमुख डॉ. सबीर मेमन के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि विस्फोट के कारण 12 लोगों की मौत हुई है तथा चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुयी है।


मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। पुलिस के मुताबिक विस्फोट के कारण नाले के किनारे स्थित इमारतों को काफी क्षति पहुंची है। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इमारत के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं।

ब्लास्ट से खड़ी गाड़ियां कबाड़ में तब्दील हो गईं।

Leave a Reply