टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

योग के लाभों को हर कोई आत्मसात कर रहा है: बिरला

नयी दिल्ली।  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को संसद भवन परिसर में सांसदों और अन्य लोगों के साथ योग अभ्यास शिविर में भाग लिया। इस अवसर पर  बिरला ने कहा कि योग ने समकालीन समय में समग्र स्वास्थ्य क्रांति के युग की शुरुआत की है, जिसमें इलाज के बजाय प्रतिरक्षा के निर्माण पर अधिक ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिदृश्य में दुनिया ‘बीमारी’ से बचा कर ‘तंदुरुस्ती’ की ओर बढ़ रही है और योग सभी को इस दिशा में सक्षम बना रहा है। बिरला ने सभी भारतीयों से ‘योग से सहयोग’ की अवधारणा को आत्मसात कर मानव कल्याण सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

उन्होंने लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन सभी भारतीयों के साथ-साथ विश्व के 200 से अधिक देशों के लोग भी योग कर रहे हैं तथा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर आयोजित योग शिविर का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।  बिरला ने कहा कि योग लोगों, समाज और पूरी दुनिया को जोड़ने का काम करता है। योग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल की है और आज हर कोई इसके सार्वभौमिक लाभों को आत्मसात कर रहा है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग” का उल्लेख करते हुए  बिरला ने कहा कि भारत ने योग के रूप में दुनिया को एक अनूठा उपहार दिया है और स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लाभों को सभी को दिखाया है। अब दुनिया इसे अपना रही है।

Leave a Reply