हर खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत नजर आता है : पंत
मुंबई,
जेएसडब्ल्यू-जीएमआर के सह-स्वामित्व की दिल्ली कैप्टिल्स फ्रैंचाइज़ टाटा आईपीएल के आगामी 2022 सीज़न में नए ग्रुप के साथ मैदान पर उतरेगी। कैप्टन ऋषभ पंत, जिन्होंने मुंबई में पहले ट्रेनिंग सैशन में हिस्सा लिया था, ने कहा कि खिलाड़ी बहुत मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है जैसे पहली बार टीम बनी है। मैंने अपने पहले प्रेक्टिस सैशन के दौरान टीम के हर खिलाड़ी को देखा, मुझे महसूस हुआ कि हर खिलाड़ी मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। हर खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी के साथ सहज महसूस कर रहा है।’ विकेटकीपर- बल्लेबाज ने डीसी टीम के माहौल के बारे में नए खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हम वो सब करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी नए खिलाड़ियों को नैट सैशन के दौरान ज़रूरत है। हम इस बारे में भी चर्चा कर रहे हैं कि खिलाड़ी मैचों के दौरान कौन सी भूमिका निभा सकते हैं और उनके लिए कैसा माहौल होना चाहिए। हमने नए खिलाड़ियों से भी बातचीत की है।
इस सीज़न हैड कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम के बारे में बात करते हुए पंत ने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग के साथ मीटिंग हमेशा ही खास होती है। मैं जब भी उनसे मिलता हूूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने परिवार के किसी सदस्य से मिल रहा हूं।वह मैदान में एक अनूठी एनर्जी लेकर आते हैं। हर किसी को इंतज़ार रहता है कि आज वह क्या करने जा रहे हैं।’’