बागवानी फसलों की रिकार्ड पैदावार का अनुमान
नयी दिल्ली,
देश में वर्ष 2020-21 के दौरान 32 करोड़ 98 लाख टन से अधिक बागवानी फसलों के उत्पादन का अनुमान है । कृषि मंत्रालय की ओर से जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में बागवानी फसलों अब तक के सबसे अधिक उत्पादन का अनुमान व्यक्त किया गया है । जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9.39 मिलियन टन (2.93%) की वृद्धि परिलक्षित है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बागवानी फसलों के क्षेत्र और उत्पादन के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, फलों का उत्पादन वर्ष 2019-20 में प्राप्त 10 करोड़ 20 लाख टन की तुलना में इस साल 10 करोड़ 27 लाख टन होने का अनुमान है। सब्जियों का उत्पादन पिछले वर्ष के 18 करोड़ 82 लाख टन की तुलना में 19 करोड़ 62 लाख टन (4.42 प्रतिशत की वृद्धि) होने का अनुमान है।
श्री तोमर के अनुसार, प्याज का उत्पादन वर्ष 2019-20 में दो करोड़ 60 लाख टन की तुलना में दो करोड़ 69 लाख टन होने का अनुमान है। इसी तरह आलू का उत्पादन वर्ष 2019-20 में चार करोड़ 85 लाख टन की तुलना में पांच करोड़ 36 लाख टन (10.55% की वृद्धि) होने का अनुमान है। टमाटर का उत्पादन वर्ष 2019-20 में दो करोड़ पांच लाख टन की तुलना में दो करोड़ दस लाख टन होने की सूचना है। इसी प्रकार, सुगंधित और औषधीय फसलों में 6.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है । बागान फसलों का उत्पादन पिछले वर्ष के एक करोड़ 61 लाख टन न से बढ़कर एक करोड़ 66 लाख टन हो गया है। मसालों का उत्पादन पिछले वर्ष प्राप्त एक करोड़ टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में बढ़कर एक करोड़ 50 लाख टन (3.93 फीसदी की वृद्धि) हो गया है ।