टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ईपीएफओ ने की ‘निधि आपके निकट’ की शुरुआत

नयी दिल्ली।  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शुक्रवार को देश के 685 से अधिक जिलों में अपना विस्तार करने के लिए एक जिला आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका उद्देश्य संगठन और उसके अंशधारकों के बीच संबंधों को मजबूत करना है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यहां बताया कि संशोधित निधि आपके निकट कार्यक्रम के माध्यम से देश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर जिला पहुंच कार्यक्रम शुरू किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सभी जिलों में एक ही दिन यानी हर महीने की 27 तारीख को पहुंचना है। ईपीएफओ ने आज देश के 685 जिलों में शिविर लगाए। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (सीपीएफसी) और ईपीएफओ के अधिकारियों की उपस्थिति में ईपीएफओ मुख्यालय से मंत्रालय में आरती आहूजा ने आरंभ किया। इस कार्यक्रम में संसद सदस्यों, विधान सभाओं के सदस्यों, सीबीटी सदस्यों, क्षेत्रीय समिति के सदस्यों, जिला कलेक्टरों, राज्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों, औद्योगिक निकायों के प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों सहित 850 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन भाग लिया।