टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ईपीएफओ ने मनाया 71वां स्थापना दिवस

नयी दिल्ली।  केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बुधवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को अंशधारकों के लिये सहज और प्रौद्योगिकी प्रचालित संगठन बनने पर जोर दिया और कहा कि ईपीएफओ इस वर्ष 8.15 प्रतिशत ब्याज दे रहा है तथा 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज की राशि जमा कर चुकी है। यादव ने राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में ईपीएफओ के 71वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह का आभासी माध्यम से उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह से ईपीएफओ का विकास हुआ है और जिस तरह से यह सदस्यों की बचत के विशाल कोष का प्रबंधन कर रहा है, यह बहुत खुशी की बात है। उन्होंने प्रत्येक महीने की 27 तारीख को जिला स्तर पर प्रत्येक ईपीएफओ कार्यालय द्वारा आयोजित एक आउटरीच कार्यक्रम ‘निधि आपके निकट’ की भी सराहना की।

उन्होंने ईपीएफओ को परेशानी मुक्त और प्रौद्योगिकी प्रचालित संगठन बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि ईपीएफओ इस वर्ष 8.15 फीसदी ब्याज दे रहा है और पहले ही 24 करोड़ से अधिक खातों में ब्याज जमा कर चुका है। केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने ईपीएफओ के 71वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी। उन्होंने इंफाल, ईटानगर, ऐजल, दीमापुर और गंगटोक में विशेष राज्य कार्यालयों के माध्यम से देश के पूर्वोत्तर राज्यों में सदस्यों और बुजुर्ग पेंशनभोगियों के करीब सेवा वितरण करने के लिए ईपीएफओ की पहल की सराहना की।

इस मौके पर उन्होंने ‘अमृत काल- बेहतर काल’ नाम से एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसमें संगठन के 71 साल के इतिहास की झाकियां दर्शायी गयी हैं। इस अवसर पर ईपीएफओ के इतिहास एवं उपलब्धियों पर आधारित एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर श्रम एवं रोजगार विभाग की सचिव आरती आहूजा, केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त नीलम शमी राव, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के महानिदेशक डॉ राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply