टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ईपीएफओ ने अगस्त में जोड़े 14.81 लाख अंशधारक

नयी दिल्ली, 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने कर्मचारी भविष्य निधि में मौजूदा वर्ष के अगस्त में 14.81 लाख अंशधारक जोड़े हैं जो जुलाई की तुलना में 12.61 प्रतिशत अधिक हैं। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि इनमें लगभग 9.19 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा दायरे में आए है। शेष 5.62 लाख अंशधारक ईपीएफओ में फिर से शामिल हुए हैं।


आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्य लगभग 8.95 लाख अंशधारक जोड़कर आगे हैं। अगस्त माह के दौरान 20 प्रतिशत महिला अंशधारक भविष्य निधि में शामिल हुई हैं।

Leave a Reply