टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

ईपीएफओ ने अप्रैल में 12.76 लाख अंशधारक जोड़े

नयी दिल्ली, 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वर्ष के अप्रैल में कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) में लगभग 12.76 लाख नये अंशधारक जोड़े हैं। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बावजूद, अप्रैल 2021 अंशधारकों की संख्या में 13.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले महीने में लगभग 11.22 लाख अंशधारक जोड़े गए थे।

12.76 lakh subscribers added in April, shows EPFO payroll data | Economy  News | Zee News
आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2021 की तुलना में अप्रैल, 2021 में ईपीएफ से बाहर निकलने वाले कर्मचारियों की संख्या में 87 हजार 821 की गिरावट आई है और फिर से जुड़ने वाले अंशधारकेम की संख्या में 92 हजार 864 की वृद्धि हुई है। अप्रैल महीने के दौरान जोड़े गए 12.76 लाख अंशधारक में से लगभग 6.89 लाख नए सदस्य पहली बार ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आए हैं। आंकड़ों की राज्य-वार तुलना से पता चलता है कि महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक राज्यों में पंजीकृत प्रतिष्ठान महीने के दौरान लगभग 7.58 लाख अंशधारक को जोड़कर सबसे आगे बने हुए हैं। कुल निवल अंशधारक की संख्या में महिला नामांकन का हिस्सा लगभग 22 प्रतिशत है।

Leave a Reply