टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिवाली तक ईपीएफ के ब्याज का भुगतान संभव

नयी दिल्ली, 

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए लगभग छह करोड़ भविष्य निधि खाताें का संरक्षक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दिवाली तक अंशधारकों को उनके जमा पर ब्याज का भुगतान कर सकता है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने यहां बताया कि ब्याज के भुगतान के बारे में वित्त मंत्रालय के साथ लगातार बातचीत चल रही है और इस संबंध में जल्द निर्णय हो सकता है। उन्होेंने कहा, “संभवत् दिवाली तक अंशधारकों को उनके खातों में ब्याज का भुगतान हो जाएगा।” ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ में जमा राशि पर अंशधारकों को 8.5 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज के भुगतान का निर्णय किया है लेकिन इसका वित्त मंत्रालय से अनुमोदन होना अभी बाकी है। इसके बाद यह भुगतान अंशधारकों को किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय का कहना है कि ईपीएफ पर भी अन्य बचत योजनाओं के समान ही ब्याज का भुगतान किया जाना चाहिए। ईपीएफ में ब्याज की दर सर्वाधिक 8.5 प्रतिशत है। दूसरी ओर, ईपीएफओ का कहना है कि वह इस दर से ब्याज का भुगतान करने की स्थिति में हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज का भुगतान सामान्य ताैर पर जून- जुलाई के माह में हो जाता है लेकिन यह दोनों पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाने के कारण अभी तक नहीं हो पाया है। बीते वित्त वर्ष में ईपीएफओ की कुल आय तकरीबन 79 हजार 300 करोड़ रुपए रही है। इसमें 4000 करोड़ रुपये शेयर बेचने से और 65000 करोड़ ऋण से प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply