टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

आयुष्मान वय वंदन में नामांकन 10 लाख तक पहुंचा

नयी दिल्ली।  आयुष्मान वय वंदन कार्ड के अंतर्गत नामांकन 10 लाख तक पहुंच गया है जिसमें चार लाख महिलाएं हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय शनिवार को यहां बताया कि 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के 10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने हाल ही में जारी आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए नामांकन कराया है। इससे उन्हें आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह उपलब्धि 29 अक्टूबर‌ को कार्ड जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर प्राप्त हुई है। आयुष्मान वय वंदन‌ कार्ड के तहत लगभग चार लाख नामांकन महिलाओं ने किए हैं। मंत्रालय के अनुसार कार्ड जारी होने के बाद से नौ करोड़ रुपये से ज़्यादा के उपचारों को अधिकृत किया गया है। इससे 70 वर्ष और उससे ज़्यादा उम्र के 4,800 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिला है। इनमें 1,400 से ज़्यादा महिलाएँ शामिल हैं। इन उपचारों में कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर और रिप्लेसमेंट, पित्ताशय की थैली निकालना, मोतियाबिंद सर्जरी, प्रोस्टेट रिसेक्शन और स्ट्रोक जैसी समस्याएं शामिल हैं।