खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोर्त्जे पर कोरोना का खतरा

मुंबई,

दक्षिण अफ्रीकी एवं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। भारत पहुंचने पर नेगेटिव आने, फिर पॉजिटव हो जाने और अब फिर से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह संदेह के घेरे में हैं, हालांकि उनका एक और टेस्ट किया गया है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

दिल्ली कैपिटल्स के एनरिच नोर्त्जे पर कोरोना का खतरा
नोर्त्जे जब से भारत आए हैं तब से क्वारंटीन में हैं। फिलहाल उनमें कोरोना का किसी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है। आज उनकी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन अगर वह पॉजिटिव पाए जाते हैं तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो सकती है, क्योंकि उसका अनुभवी आलराउंडर अक्षर पटेल पहले ही कोरोना से संक्रमित है। अक्षर के अलावा मुंबई इंडियंस के स्काउट एवं विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के डैनियल सैम्स और देवदत्त पडिकल को भी कोरोना हुआ था, हालांकि पडिकल कोरोना नेगेटिव आने के बाद गत सात अप्रैल को टीम में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply