अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को दिया 167 का लक्ष्य

दुबई, 

आलराउंडर मोईन अली (नाबाद 51) के शानदार अर्धशतक से इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड को मोईन अली ने अपने नाबाद अर्धशतक से काफी सहारा दिया। मोईन ने 37 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। मोईन ने डेविड मलान के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मलान ने 30 गेंदों पर 41 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया । लियाम लिविंगस्टोन ने मात्र 10 गेंदों पर 17 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया।


ओपनर जानी बेयरस्टो 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन और जोस बटलर 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 29 रन बनाकर आउट हुए। मोईन के साथ कप्तान इयान मोर्गन चार रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के स्कोर में 11 अतिरिक्त रनों का भी योगदान रहा। न्यूज़ीलैंड की तरफ से टिम साउदी ,एडम मिल्ने, ईश सोढी और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply