टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

मार्च में इंजीनियरिंग निर्यात 70 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली, 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इंजीनियरिंग उत्पादों की मांग में इजाफा होने के कारण मौजूदा वर्ष के मार्च में इनके निर्यात में 70 प्रतिशत की छलाँग दर्ज की गयी है। भारतीय इंजीनियरिंग उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद ने शुक्रवार को यहां बताया कि कोरोना महामारी के बाद विदेशी बाजारों में भारतीय उत्पादों की मांग में इजाफा हो रहा है। इंजीनियरिंग उत्पादों का निर्यात मार्च 2021 में 70़.28 प्रतिशत बढ़ गया जो एक रिकार्ड है।

कोरोना महामारी के चलते निर्यात में 60.28 फीसदी की रिकॉर्ड गिरावट, व्यापार  घाटा 4 साल में सबसे कम
परिषद के अध्यक्ष महेश दसाई ने कहा है कि इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में वृद्धि यह दर्शाती है कि दुनियाभर की अर्थव्यस्थाओं में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी सतर्क रहने की जरूरत है। एक माह की वृद्धि से कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए। कुल भारतीय निर्यात में इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात की हिस्सेदारी तकरीबन 25 प्रतिशत है। यह विदेशी मुद्रा का सबसे बड़ा अर्जक भी है। क्षेत्र तकरीबन 40 लाख लोग काम करते हैं।

Leave a Reply