एन मारिया ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड
बेंगलुरु ,
खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पांचवें दिन पांच खेलों में 17 पदक दांव पर थे। जैन यूनिवर्सिटी ने पदक तालिका में शीर्ष स्थान (10 स्वर्ण, चार रजत और एक कांस्य) पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। आज दिन भर पांच खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी रिकॉर्ड टूटे जबकि एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी ध्वस्त हुआ । दिन की समाप्ति पर 63 यूनिवर्सिटीज ने पदक तालिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली। इसके साथ ही भारोत्तोलन, बास्केटबॉल और बैडमिंटन मुकाबलों का भी समापन हो गया।
दिन भर के खेल में सबसे आकर्षक प्रदर्शन भारोत्तोलन में देखने को मिला जहाँ महिलाओं के प्लस 87 किग्रा वर्ग में मंगलोर यूनिवर्सिटी की एन मारिया ने स्वर्ण पदक जीता। 24 वर्षीया मारिया ने 129 किग्रा वजन उठाकर मनप्रीत कौर का 127 किग्रा का क्लीन एन्ड जर्क का रिकॉर्ड तोड़ दिया जो मनप्रीत ने इस वर्ष के शुरू में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाया था। हालांकि मारिया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मैं बनाये 231 किग्रा के कुल वजन उठाने के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गयीं। लेकिन मारिया इस बात से खुश थीं कि उन्होंने क्लीन एन्ड जर्क में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला।