टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

भारत,ताजिकिस्तान के आपसी संबंधों को मजबूत करने पर बल

नयी दिल्ली, 

ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री सिरोदजिद्दीन मुहरिद्दीन ने शनिवार को संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने भारत और ताजीकिस्तान के साझा सभ्यतागत और सांस्कृतिक संबंधों को याद करते हुए वर्तमान में आपसी संबंधों को सदृढ़ करने पर बल दिया । श्री बिरला ने आशा व्यक्त की कि श्री मुहरिद्दीन की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। श्री बिरला ने पारस्परिक यात्राओं, संवादों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करके भारत और ताजिकिस्तान के बीच संसदीय सहयोग बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे ने केवल द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे बल्कि लोकतंत्र को भी शक्ति मिलेगी।


श्री बिरला ने कोविड काल के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग का उल्लेख करते हुए कहा कि दोनों देश इस महामारी से सफलतापूर्वक लड़ चुके हैं और अब पूर्ण सुधार की राह पर हैं। उन्होंने ताजिकिस्तान के विदेश मंत्री से अपील की,“भारत के कई छात्र चिकित्सा शिक्षा के लिए ताजिकिस्तान में हैं। आप यह सुनिश्चित करे कि भारतीय छात्रों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण मिले ताकि वे भारत लौटकर राष्ट्र निर्माण और मानवीय कार्यों में सार्थक योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि दोनों देशों को कोविड के बाद के दौर में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। भारत सस्ती कीमत पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैऔर ताजिक लोग इन चिकित्सा और पर्यटन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठा सकते हैं । लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय भाषाओं और योग में शिक्षा प्रदान करने के लिए ताजिकिस्तान में विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता है। श्री मुहरिद्दीन ने आशा व्यक्त की कि दोनों देश और संसद सहयोग के लिए संस्थागत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

Leave a Reply