टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

स्वास्थ्य मंडप में मानव, पशु, पौधे और परिवेश के परस्पर जुड़ाव पर जोर

नयी दिल्ली।  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में इस वर्ष का केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ विषय पर केन्‍द्रित है जिसमें मानव, पशु, पौधे और परिवेश के परस्पर जुड़ाव पर जोर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि ‘एक स्‍वास्‍थ्‍य’ विभिन्न क्षेत्रों, विषयों और समुदायों को कल्याण को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य और पर्यावरणीय चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए संगठित करता है। मंत्रालय के अनुसार नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल गुरुवार को मेला में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के स्वास्थ्य मंडप का उद्घाटन करेंगे।

मंडप में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शन किया जाएगा। हाल ही में शुरू किए गए यू-विन और आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जैसी याेजनाओं और कार्यक्रमों का प्रदर्शन होगा। आगंतुकों को एचआईवी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के लिए स्क्रीनिंग और परामर्श सत्रों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। मंडप में भीष्म क्यूब – आपातकालीन मोबाईल अस्पताल का भी प्रदर्शन होगा। मंडप में दैनिक नुक्कड़ नाटक, प्रतियोगिताएँ और खेल भी दर्शकों को आकर्षित करेंगे और स्वास्थ्य संदेश देंगे। विशेष रूप से तैयार किए गए “किड्स ज़ोन” में वर्चुअल रियलिटी गेम होंगे।