टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में चुनाव के बारे में निर्णय निर्वाचन आयोग लेगा: गृह मंत्रालय

नयी दिल्ली।  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराना निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है और चुनाव कब होंगे इसका निर्णय आयोग ही लेगा। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि चुनाव कार्यक्रम के बारे में निर्णय लेना निर्वाचन आयोग का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू कश्मीर के लिए एक परिसीमन आयोग का गठन किया था जिसने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। केन्द्र शासित प्रदेश में स्थिति को सामान्य बनाये जाने से संबंधित सवाल पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में कमी आयी है और ये कम होकर वर्ष 2020-21 में 473 पर आ गयी हैं।

Leave a Reply