चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसदों की सूची मुर्मु को सौंपी
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग की ओर से 18वीं लोकसभा के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों की सूची बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मु को सौंपी गयी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्तों ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की और उन्हें लोकसभा के लिये चुने गये सभी सदस्यों की सूची प्रस्तुत की। जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत राष्ट्रपति को चुनाव के बाद इस तरह की सूची प्रस्तुत की जाती है।
आयोग की विज्ञप्ति में कहा गया है, “ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के संदर्भ में आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की एक प्रति, जिसमें 18वीं लोकसभा के आम चुनावों के बाद लोक सभा के लिये चुने गये सदस्यों के नाम शामिल हैं, उसके द्वारा (मुख्य निर्वाचन आयुक्त और उनके साथी आयुक्तों द्वारा) राष्ट्रपति को प्रस्तुत की गयी।