टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

एकता कपूर के सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की रिलीज के 25 साल पूरे हुये

मुंबई।  बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर के लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की रिलीज के 25 साल पूरे हो गए हैं। एकता कपूर निर्मित शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 03 जुलाई, 2000 से शुरू हुआ था। इस शो का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर ने अपने बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत किया था। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की रिलीज के 25 साल पूरे हो गये हैं। इस मौके पर निर्माता एकता कपूर और अभिनेत्री स्मृति इरानी ने अपनी खुशी जताई है। एकता कपूर ने कहा, “शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’मेरे दिल में आज भी जिंदा है। हमने कभी नहीं सोचा था कि तुलसी लाखों लोगों के लिए परिवार का हिस्सा बन जाएगी। शो का टाइटल ट्रैक, भावनाएं और कहानी आज भी लोगों को याद हैं। यह उपलब्धि हर लेखक, अभिनेता, क्रू मेंबर और दर्शकों की है, जिन्होंने इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाया। हमने सिर्फ एक शो नहीं बनाया, बल्कि एक ऐसा रिश्ता बनाया, जो 25 साल बाद भी घर जैसा लगता है। शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी विरानी की भूमिका निभाने वाली स्मृति ईरानी ने कहा, “यह शो सिर्फ एक धारावाहिक नहीं, बल्कि एक खूबसूरत याद है। इसे बनाने वालों और इसे प्यार देने वाले लाखों दर्शकों के लिए यह परिवार, विश्वास और पीढ़ियों को जोड़ने वाली कहानी थी। 25 साल बाद भी यह हमारे दिलों में जिंदा है। मैं उन सभी की आभारी हूं, जिन्होंने इस सफर को संभव बनाया।