अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोलंबिया में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में आठ लोगों की मौत

बोगोटा।  कोलंबिया के पूर्वी विभाग विचाडा में मानवीय मिशन के दौरान कोलंबियाई वायु सेना के एक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आठ लोगों की मौत हो गयी। राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति के एक्स अकाउंट पर कहा गया, “श्री पेट्रो ने शोक संतप्त परिवारों के लिए संवेदना जताई और देश इस त्रासदी में मृतकों के प्रति शोकाकुल है। इससे पहले कोलंबियाई वायु सेना ने बताया था कि पंजीकरण संख्या एफसी-4441 वाले ह्यूई II हेलिकॉप्टर का संपर्क रविवार को चिकित्सा मिशन पर रहते हुए टूट गया था। दुर्घटना के तुरंत बाद खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि पीड़ितों में कई अधिकारी और तकनीशियन शामिल हैं। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि खराब मौसम दुर्घटना का प्राथमिक कारण हो सकता है।