चीन के सिचुआन में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत 19 घायल
चेंगदू ,
दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में रविवार को एक भारी-भरकम टैंकर के साथ सेमी-ट्रेलर की बस, एक मिनी बस तथा एक कार से टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने आज यहां बताया कि कोयले की राख से लदा सेमी-ट्रेलर रविवार दोपहर 0253 बजे जियांगयू शहर के शुआंगहे टाउनशिप में 21 लोगों को ले जारी एक बस से टकरा गया। जियांगयू नगर सार्वजनिक सुरक्षा ब्यूरो ने कहा दुर्घटना के बाद नियंत्रण खोने से ट्रेलर ने एक मिनी बस और एक कार को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सेमी-ट्रेलर के चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।