सड़क दुर्घटनाएं 2025 तक 50 फीसदी कम करने के होंगे प्रयास : गडकरी
नयी दिल्ली,
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को गंभीर मुद्दा बताते हुए इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने के गंभीर प्रयास किए जाने कि ज़रूरत है। गडकरी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत तक कम करने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने सड़क सुरक्षा मे जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को जरूरी बताया और कहा कि सुरक्षा प्रावधानों में सुधार के लिए वाहन मे चार अतिरिक्त एयरबैग और 3-पॉइंट सीट बेल्ट की आवश्यकता पर जोर दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वाहनों मे सुरक्षा के लिहाज से स्टार श्रेणी में रखने का प्रस्ताव किया जा रहा है ताकि वाहन खरीदते समय वाहन के खरीदार को निर्णय लेने में आसानी हो सके। गडकरी ने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक हों इस बारे में मीडिया और जन भागीदारी महत्वपर्ण है। उनका कहना था कि सूचना प्रसार कर सड़क सुरक्षा उपायों के लिए जन जागरूकता पैदा करना समय की मांग है।