अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

फिलीपींस में भूकंप के झटके

मनीला, 

फिलीपींस में गुरुवार को पोंडागुइटन से पूर्व में 124 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूजीएस) ने यह जानकारी दी। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 दर्ज की गई। भूकंप ग्रीनविच मीट टाइम (जीएमटी) अनुसार आज तड़के 02:26 बजे आया। यूजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का अक्षांश 6.1616 डिग्री उत्तर और देशांतर 127.2883 डिग्री पूर्व में था।

Leave a Reply