बाली में महसूस किए गए भूकंप के झटके
जकार्ता। इंडोनेशिया के बाली रिसोर्ट द्वीप में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी। मौसम विभाग के अनुसार स्थानीय समयानुसार आज अपराह्न तीन बजकर 36 मिनट पर भूकंप आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गयी। इसका केन्द्र दक्षिण कुता से 74 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में में जमीनी सतह से 124 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप से किसी तरह की सुनामी के कोई आसार नहीं है। भूकंप के झटके महसूस करने पर विदेशी पर्यटकों में अफरातफरी मच गयी और वे रिसोर्ट द्वीप के होटलों और इमारतों से निकलकर बाहर आ गए। भूकंप के झटके पड़ोसी लोम्बोक द्वीप में भी महसूस किए गए।