दिल्ली, एनसीआर में भूकंप के झटके
नयी दिल्ली। दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गुरुवार सुबह लगभग नौ बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गयी और इसका केंद्र दिल्ली के नजदीक हरियाणा के झज्जर में था। भूकंप से अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश तथा कुछ अन्य राज्यों में भी महसूस किये जाने की रिपोर्ट मिली है।