ब्लिंकन और गुटेरेस के बीच अफगानिस्तान, सीरिया और लीबिया पर चर्चा
वाशिंगटन,
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ सीरिया, लीबिया और अफगानिस्तान से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर दोनों के बीच हुई बातचीत की जानकारी दी। श्री प्राइस ने कहा, “ विदेश मंत्री ब्लिंकन ने श्री गुटेरेस के साथ अफगानिस्तान में राजनीतिक स्थिरता लाने तथा स्थायी तौर पर युद्ध विराम लागू करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने सीरिया में राहत सामग्री पहुंचाने को लेकर भी विस्तार से बातचीत की।”
अमेरिकी विदेश मंत्री ने लीबिया में राष्ट्रीय एकता के मद्देनजर नयी अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत किया है। उन्होंने लीबिया में इस वर्ष दिसंबर में होने वाले आम चुनाव को लेकर भी बातचीत की। अमेरिका ने लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के मिशन और उसके विशेष दूत जैन कुबिस को अपना समर्थन देने की बात कही है।