उत्तर प्रदेशटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ लाइव

आनंदी बेन से मिलीं आरएमएल की निदेशक ,छात्र और चिकित्सक

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में डॉ़ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की निदेशक डॉ़ सोनिया नित्यानंद, संकायाध्यक्ष तथा दस अन्य चिकित्सा विद्यार्थियों ने मुलाकात की। आगंतुकों ने राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष से भेंटकर उनके दिशा-निर्देश में संस्थान को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) द्वारा एमबीबीएस की 150 सीट्स की मान्यता प्रदान कर दिए जाने पर अपनी हार्दिक प्रसन्नता और आभार व्यक्त किया।

डॉ़ सोनिया ने संस्थान की इस उपलब्धि पर राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बहुमूल्य दूरदर्शी विचार, प्रेरणा और मार्गदर्शन तथा प्रयासों से डॉ़ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को आगामी पाँच वर्षों के लिए यह उपलब्धि प्राप्त हो सकी है। उन्होंने बताया कि संस्थान को वर्ष 2017 में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए एनएमसी से एलओपी अनुमति प्राप्त होने पर 150 सीट्स पर शैक्षणिक कार्य प्रारम्भ हुआ था।