टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को बताया : अगवा लड़की कोलकाता से बरामद,

नयी दिल्ली, 

उच्चतम न्यायालय ने कोलकाता से बरामद उत्तर प्रदेश की अगवा लड़की को मेडिकल रिपोर्ट सहित सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसकी मां को सौंपने का दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया है। दो माह बाद भी अगवा नाबालिग लड़की को बरामद करने में उत्तर प्रदेश पुलिस की नाकामी के उपरांत शीर्ष अदालत ने गत बुधवार को इस मामले को दिल्ली पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कल इस मामले की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज दिल्ली पुलिस को सौंप दिये थे। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल रुपिंदर सिंह सूरी ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की खंडपीठ को अवगत कराया कि अगवा नाबालिग लड़की को कोलकाता से बरामद कर लिया गया है और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया जा चुका है।


खंडपीठ ने दिल्ली पुलिस की प्रशंसा करते हुए उसे निर्देश दिया कि वह मेडिकल परीक्षण समेत सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लड़की को याचिकाकर्ता मां को सौंप दे। गौरतलब है कि दो माह से अगवा नाबालिग लड़की को ढूंढने में नाकाम रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने गत बुधवार को खंडपीठ से लड़की को ढूंढने के लिए दो माह और दिये जाने का अनुरोध किया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने दिल्ली पुलिस को यह मामला सौंप दिया था।

Leave a Reply