टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

वायु प्रदूषण से त्रस्त दिल्ली – एनसीआर को दिवाली से पहले वर्षा से मिली राहत

नयी दिल्ली।  राजधानी में करीब एक पखवाड़े से वायु प्रदूषण को लेकर मचे हाहाकार के बीच दिवाली से ठीक पहले दो दिन की बरसात से शुक्रवार को दिल्ली और आस पास के इलाकों में मानव, पशुपक्षियों ही नहीं वनस्पतियों को कुछ चैन मिला है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में ‘हल्की से लेकर मध्यम स्तर की वर्षा’ जारी रह सकती है, इसके बाद वर्षा का यह जोर कम होगा। वर्षा से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता थोड़ा सुधर गयी है। पिछले सप्ताहांत दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बिगड़ कर 436 तक पहुंच गया था जो 9-10 नवंबर की वर्षा से कुछ सुधर कर शुक्रवार को सुबह 407 तक आ गया था।

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की ओर से चलाये जा रहे ‘स्वच्छ दिवाली शुभ दिवाली’ अभियान के अंतर्गत देश भर के शहरों द्वारा स्वच्छ दिवाली सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं। प्रदूषण से त्राहिमाम के बीच दिल्ली सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की तकनीकी सहायता से दिल्ली में वायु प्रदूषण के शमन के लिए कृत्रिम वर्षा कराने की चर्चाएं थीं। ऐसे हालात में मानो दिवाली महापर्व से ठीक पहले प्रकृति ने स्वयं गरज के साथ वर्षा के झोंके के साथ मानव,जीव जंतु तथा पेड़ पौधों को स्वच्छ हवा के रूप में दिवाली का उपहार दिया हो।

इस बीच शहरी विकास मंत्रालय की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार दिल्ली नगर निगम की ओर से साउथ जोन के जोनल कार्यालय में व्हाय वेस्ट वेडनेसडेज फाउंडेशन और एनएसएस-सीवीएस के सहयोग से फ्रंटलाइन सैनिटेशन वर्कर्स को 1800 एन-95 मास्क वितरित किये गये।

Leave a Reply