दिल्ली-कुल्लू की यात्रा सड़क मार्ग से सात घंटे में होगी पूरी: गडकरी
नयी दिल्ली,
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटक स्थल कुल्लू के बीच की दूरी अगले कुछ सालों में सड़क मार्ग से महज सात घंटे में पूरी की जा सकेगी। श्री गडकरी ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए और उद्घाटन करते हुए गुरुवार को कहा कि राज्य में 222 किलो मीटर लंबाई वाले नौ सड़क गलियारों के निर्माण पर 6,155 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने वादा किया कि दो साल के अंदर-अंदर दिल्ली से कुल्लू तक की सड़क से यात्रा का समय घटाकर सिर्फ सात घंटे कर दिया जाएगा। इसके अलावा राज्य में शीघ्र ही 11 और सुरंगों के निर्माण संबंधी कार्य आवंटित करने के साथ ही मनाली-लेह सुरंग निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने इस दौरान हिमाचल प्रदेश में 2021-22 में कुल 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से 491 किलो मीटर लंबी सड़क निर्माण की घोषणा की और कहा कि प्रदेश में रज्जु मार्ग या रोपवे और केबल कार के नेटवर्क को लेकर भी विचार किया जाएगा।