टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली सरकार शाहदरा में बनाएगी विश्व स्तरीय अकादमिक खंड

नयी दिल्ली, 

दिल्ली सरकार अपने तकनीकी संस्थानों में विश्व स्तरीय आधारभूत  ढांचा और सुविधाएं विकसित करने के लिए यहां शाहदरा स्थित आईटीआई संस्थान में स्टेट ऑफ़ आर्ट फैसिलिटी से लैस दो विश्व स्तरीय बहुमंजिला अकादमिक बिल्डिंग  ब्लॉक्स का निर्माण करवा रही है।  दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को  पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों और कंसलटेंट के साथ इस परियोजना के पहले फेज के ले-आउट प्लान और डिज़ाइन की  समीक्षा की और अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि हम ज्यादा से  ज्यादा युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देना चाहते हैं  और जब इन बिल्डिंग ब्लाक का  निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सीट की संख्या बढ़कर 10,000 हो जाएगी।


सिसोदिया ने कहा कि हमारे युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए उन्हें 21वीं सदी के कौशलों से लैस करना बेहद आवश्यक है और इस दिशा में केजरीवाल सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शाहदरा आईटीआई में नई बिल्डिंग के तैयार होने से यहां बड़ी संख्या युवा आईटीआई के साथ-साथ पॉलीटेक्निक और अन्य स्किल कोर्सेज में दाखिला ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि आईटीआई शाहदरा के पुनर्विकास से छात्रों के लिए कई नए अवसर खुलेंगे। आज ग्रेजुएट होने के बाद भी युवा 21वीं सदी के स्किल्स न होने के कारण नौकरियों के लिए भटकते हैं लेकिन यहां से स्किल बेस्ड कोर्स करने के बाद उनके पास नौकरी की बेहतर संभावनाएं होंगी।

Leave a Reply