टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली सरकार ने शुरू किया ‘पर्यावरण मित्र’

नयी दिल्ली।  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल प्रदूषण के खिलाफ अभियान से लोगों को जोड़ने के लिए ‘पर्यावरण मित्र’ को लांच किया जिसके तहत कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है। राय ने पर्यावरण मित्र लांच करने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली एक फाइटर सिटी के रूप में उभर कर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के पर्यावरण को साफ़, सुंदर और हरा भरा बनाने के लिए कई कार्यक्रम युद्ध स्तर पर शुरु किए हैं। सरकार ने इस साल ‘विंटर एक्शन प्लान’ की तरह ‘समर एक्शन प्लान’ की भी शुरुआत की है। ‘समर एक्शन प्लान’ के तहत सरकार 14 बिन्दुओं पर कार्य कर रही है जिसमें मुख्यतः एंटी ओपन बर्निंग अभियान, अर्बन फार्मिंग, रोड साइड ग्रीन कवर बढ़ाना, पार्कों का विकास, सिटी फॉरेस्ट का विकास, झीलों का विकास, ई- वेस्ट इको पार्क, वृक्षारोपण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक का विकल्प आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चल रहें वृक्षारोपण अभियान के फलस्वरूप दिल्ली में जहाँ साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था, सरकार के प्रयासों के कारण, साल 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है | साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है। दिल्ली सरकार अर्बन फार्मिंग को लेकर काम कर रही है जिससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही दिल्ली के 10000 पार्को को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार ने ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की हैं | दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने ‘रेड लाइट ऑन इंजन ऑफ’ की पहल की भी शुरुआत की है | इसके साथ साथ दिल्ली के पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 1 जुलाई से पूरी दिल्ली में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के 19 उत्पादों को भी बैन कर दिया गया है और लोगो में इसके विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच सरकार द्वारा प्लास्टिक विकल्प मेले का भी आयोजन किया गया ताकि दिल्ली को सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त शहर बनाया जा सकें।


पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी के अंदर प्रदूषण के खिलाफ कई अभियान सफलतापूर्वक चल रहे है। आज इसी कड़ी में दिल्ली के नागरिक कैसे ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ अभियान में सहयोगी और साथी बन सकते हैं, इसके लिए सरकार पर्यावरण मित्र की शुरुआत कर रही है। पर्यावरण मित्र लांच करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों का एक नेटवर्क बनाने से है जिनके पास जागरूकता, ज्ञान, प्रतिबद्धता, और अपने स्वयं के क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है। पर्यावरण मित्र एक स्वेच्छिक कार्यक्रम है जहाँ नागरिकों को व्यक्तिगत, स्कूल, परिवार और सामुदायिक स्तरों पर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा। प्रदूषण के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है, ताकि दिल्ली का हर एक व्यक्ति इसमें अपना योगदान दें। राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिल्ली प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार के स्तर पर हम काम कर रहे हैं। जिसमें एंटी डस्ट, रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ, पराली को गलाने के लिए बायो डि-कंपोजर के घोल का छिड़काव , एंटी ओपन बर्निंग आदि कैंपेन शामिल हैं, लेकिन यदि हम मिलकर प्रदूषण को पैदा करते हैं, तो हमें मिलकर इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ना भी पड़ेगा। उसके लिए इस पर्यावरण मित्र अभियान से जुड़कर सरकार को अपना सहयोग दें।

Leave a Reply