टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराष्ट्रीय

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 91 फीसदी के पार

नयी दिल्ली, 

राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के फिर 2,780 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 3.09 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 91 फीसदी के पार पहुंच गयी है।

Recovery Rate In Delhi Nears 75 Per Cent; Recovered Cases Almost Four Times  The Active Cases In The Capital

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,09,339 हो गई। इस दौरान 3,057 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 2,81,869 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.11 फीसदी पहुंच गयी जो शनिवार को 90.94 प्रतिशत थी। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,769 हो गयी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 48,753 लोगों जांच की गई और इसमें पाॅजिटिव दर 5.70 प्रतिशत रही। यहां वायरस के कुल 36,23,429 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 1,90,706 है। दिल्ली में कुल जांच में पाजिटिव दर 8.54 प्रतिशत पाई जा रही है। राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 297 और घट कर 21,701 रह गयी जो शनिवार को 22,007 थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 12,470 हैं। दिल्ली में मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है। राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या आज पांच और घट कर 2,710 पहुंच गयी है।

Leave a Reply