दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हराया
नयी दिल्ली। शेफाली वर्मा की तूफानी 71 रनों की अर्धशतकीय और जेमिमा रॉड्रिग्स की नाबाद 38 रनों की पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आज विमेंस प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स को सात विकेट से हरा दिया है। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसने 31 के स्कोर पर अपने दो गंवा दिये थे। कप्तान मेग लानिंग 18 रन बनाकर आउट हुई। वहीं ऐलिस कैप्सी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। शेफाली वर्मा ने 37 गेंदों में सात चौके और पांच छक्कों की मदद से 71 रन बनाये। वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने 28 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
गुजरात जायंट्स की ओर से तनुजा कंवर ने दो विकेट लिये। इससे पहले भारती फूलमाली की 42 रनों और कैथरीन ब्राइस की 28 रनों की पारी के दम पर गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य दिया था। आज यहां अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 16 के स्कारे पर अपने तीन शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। लॉरा वुलफार्ट सात रन, कप्तान बेथ मूनी शून्य, दयालन हेमलता चार रन बनाकर आउट हुई। संकट के समय में फीबी लिचफील्ड और एश्ली गार्डनर ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
लिचफील्ड 21 रन और गार्डनर 12 रन बनाकर आउट हुई। भारती फूलमाली और कैथरीन ब्राइस ने छठे विकेट के लिये 68 रन जोड़े। फूलमाली ने 36 गेंदों में सात चौकों की मदद से 42 रन बनाये। ब्राइस 22 गेंदों में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर नाबाद रही। गुजरात के छह बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैरिजेन कप्प,शिखा पांडे, मिन्नू मणि ने दो-दो विकेट लिये। जेस जॉनसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया।