टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

रक्षा मंत्रालय ने एच ए एल के साथ 12 सुखोई विमान की खरीद का अनुबंध किया

नयी दिल्ली।  रक्षा मंत्रालय ने सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल पहल की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुरुवार को मेसर्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ संबंधित उपकरणों से लैस 12 सुखोई-30 एम के आई विमानों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। रक्षा मंत्रालय के अनुसार इन विमानों की खरीद पर 13,500 करोड़ की लागत आने का अनुमान है । विमान में 62.6 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री होगी, जो भारतीय रक्षा उद्योग द्वारा निर्मित किए जाने वाले कई घटकों के स्वदेशीकरण के कारण बढ़ी है। इन विमानों का निर्माण एचएएल के नासिक डिवीजन में किया