टॉप-न्यूज़मनोरंजनराज्यराष्ट्रीय

फिल्म कृष 4 में काम करेंगी दीपिका पादुकोण!

मुंबई, 

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण फिल्म कृष 4 में काम करती नजर आ सकती है। राकेश रौशन ने वर्ष 2003 में सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ बनायी थी। फिल्म में ऋतिक रौशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभायी। फिल्म की सफलता के बाद राकेश रौशन ने इस फ्रैंचाइजी में कृष और कृष 3 बनायी। राकेश रौशन अब ऋतिक को लेकर कृष 4 बनाने जा रहे हैं।

फिल्म कृष 4 में काम करेंगी दीपिका पादुकोण! - बिज़नेस बाईट्स

कहा जा रहा है कि इस मेगा बजट फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जाएगा। कहा जा रहा है कि राकेश रौशन कृष 4 के लिए दीपिका पादुकोण को साइन करना चाहते हैं। दीपिका से पहले कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नाम पर भी काफी चर्चा रही थी! लेकिन दोनों में से किसी को भी कास्ट नहीं किया गया है। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने कृष और कृष 3 में काम किया था। राकेश रौशन का कहना है कि अभी सिर्फ स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। अभी कुछ भी फाइनल नहीं किया गया है।

Leave a Reply