अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

कोरिया में कोरोना मामलों में गिरावट

सोल, 

दक्षिण कोरिया में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आने पर यहां के प्रशासन ने प्रतिबंधों को हटा लिया। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी (केडीसीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के 47743 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16353495 तक पहुंच गयी, इनमें से 14 नए मामले विदेशों से आए संक्रमित यात्री के हैं। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि कोरिया में नौ फरवरी को कोरोना संक्रमण की दर्ज रिपोर्ट की संख्या 49.546 की तुलना में सोमवार को कोरोना मामलों में कुछ गिरावट आई है। इससे पहले देश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़े थे।


उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को कोरोना ओमीक्रॉन के 621178 मामलों में वृद्धि के बाद से इनकी संख्या में लगातार गिरावट आई है। एक सप्ताह पहले यह संख्या करीब 90917 थी। इस दौरान कोरोना महामारी से 132 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या 21224 तक पहुंच गयी है। कोरिया सरकार ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए मास्क की आवश्यक नहीं करने पर विचार विमर्श किया जाएगा।