अंतरराष्ट्रीय समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

अफ़ग़ानिस्तान भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 622 हुयी, 1,555 घायल

काबुल।  पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के कुनार और नांगरहार प्रांतों में आये भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 622 हो गयी है। इस प्राकृतिक आपदा में 1,555 अन्य घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कुनार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 610 हो गई है और यहां 1,300 लोग घायल हुये हैं। इस आपदा में अनेक घर ध्वस्त हो गये हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, नांगरहार में 12 लोग मारे गये हैं और 255 अन्य घायल हुये हैं। यहां काफी घरों को नुकसान हुआ है। प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन, खाद्य और सहायता टीमों ने आपदा प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के अपने प्रयास तेज़ कर दिए हैं। स्थानीय मीडिया टोलोन्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा, गृह और जन स्वास्थ्य मंत्रालयों के राहत और बचाव दल घायलों की मदद के लिए पहुँच गए हैं। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार रविवार को स्थानीय समयानुसार रात 11:47 बजे अफगानिस्तान के पूर्वी भाग में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।