टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

रोहिणी में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले

नयी दिल्ली, 

दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले हैं जिनमें युवक फंदे से लटका मिला जबकि पत्नी और दो बच्चे कमरे में मृत पाए गए। रोहिणी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया की मृतकों की पहचान धीरज यादव(31), पत्नी आरती (28),बच्चे हितेन (6), आर्थव (3) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सुबह जब परिवार को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला तोड़कर शव बरामद किए।

दिल्ली: घर में मिली 4 लोगों की लाश, फंदे पर लटका मिला पति, पत्नी-बच्चों के  शव बेड पर - Delhi Four Family member along With Children Found Dead in  Rohini - AajTak
उन्होंने बताया कि धीरज रोहिणी के नाहरपुर गांव का रहने वाला है और वह डीटीसी में बस चालक था। उसका तीन मंज़िला घर है। धीरज के पिता माहा सिंह और उनकी पत्नी सुदेश रानी ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं जबकि धीरज का बड़ा भाई नीरज पहली मंज़िल पर रहता है। धीरज दूसरे मंज़िल पर अपने परिवार के साथ रहता था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले पत्नी को मारा फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी फाँसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के कारणों का फ़िलहाल पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Leave a Reply