अंतरराष्ट्रीय समाचारखेल समाचारटॉप-न्यूज़राष्ट्रीय

डी कॉक का अर्धशतक, पोलार्ड का विस्फोट, मुंबई के 176

दुबई, 

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 53 के शानदार अर्धशतक और कीरोन पोलार्ड की नाबाद 34 रन की विस्फोटक पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि रोहित नौ रन बनाकर आउट हुए लेकिन डी कॉक ने एक छोर संभाल कर खेलते हुए अर्धशतक बनाया। डी कॉक ने 43 गेंदों पर 53 रन में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।
क्विंटन डी कॉक का अर्धशतक, राजस्थान के सामने 162 रन का लक्ष्य |  CricketCountry.com हिन्दी
डी कॉक के अर्धशतक के बावजूद मुंबई के छह विकेट 119 रन तक गिर चुके थे लेकिन कीरोन पोलार्ड और नाथन कॉल्टर नाइल ने ताबड़तोड़ चौके और छक्के लगाते हुए अंतिम दो ओवरों में 54 रन ठोक डाले। पोलार्ड ने मात्र 12 गेंदों पर नाबाद 34 रन में एक चौका और चार छक्के लगाए जबकि कॉल्टर नाइल ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन में चार चौके लगाए। दोनों ने मात्र 21 गेंदों पर 57 रन ठोक डाले। क्रुणाल पांड्या ने 30 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार यादव शून्य, ईशान किशन सात और हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए जबकि क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। मुंबई और पंजाब ने इस मुकाबले के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें :

मुंबईः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कॉल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

पंजाबः लोकेश राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह।

Leave a Reply