खेल समाचारटॉप-न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कमिंस ने कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई में दिया 50 हजार डॉलर का योगदान

अहमदाबाद, 

कोलकाता नाईट राइडर्स के ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत में कोविड -19 के खिलाफ लड़ाई में 50 हजार डॉलर की मदद देने की घोषणा की है। कमिंस ने यह घोषणा करते हुए लिखा,’भारत एक ऐसा देश है जिसे मैं बरसों से बहुत प्यार करता हूं और यहां के लोग बहुत अच्छे दिल वाले और दयालु हैं लेकिन यह जानकर कि इनमें से बहुत लोग इस बार कोरोना से जूझ रहे हैं, ने मुझे बहुत दुखी किया है।’

भारत में कोविड के बढ़ते मामले देख, कमिंस ने पीएम केयर फंड में दान किए 50  हजार डॉलर - covid crises in india cummins donated 50 thousand dollars to pm  care fund -
तेज गेंदबाज ने कहा,’इस बात को लेकर भी काफी चर्चा हुई कि क्या आईपीएल को कराना उचित है जबकि कोरोना की दर काफी ज्यादा हो चुकी है। मुझे सलाह दी गयी कि भारत सरकार का यह मानना है कि आईपीएल में खेलना जबकि अधिकांश जनसंख्या लॉकडाउन में है कुछ घंटे ख़ुशी और राहत देता है। एक खिलाड़ी के तौर पर हम ऐसा प्लेटफॉर्म बन गए हैं जो करोड़ों लोगों तक पहुंचता है।’

Leave a Reply