टॉप-न्यूज़दिल्ली/एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

यशस्विनी” के साथ क्रॉस-कंट्री अभियान

नयी दिल्ली।  केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नारी शक्ति के अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल- सीआरपीएफ की 150 महिला मोटरसाइकिल चालकों- यशस्विनी की क्रास कंट्री रैली का आयोजन कर रहा है जो श्रीनगर, शिलांग और कन्याकुमारी से आरंभ होकर गुजरात के ‘केवड़िया स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर समाप्त होगी। मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि कुल 150 महिला सीआरपीएफ अधिकारी तीन अक्टूबर को क्रॉस-कंट्री रैली के लिए रवाना होंगी। यह रैली 15 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए लगभग 10,000 किमी की दूरी तय करेगी। कुल 150 महिला सीआरपीएफ अधिकारी, तीन टीमों में विभाजित होकर, एक क्रॉस-कंट्री रैली में शामिल होंगी। ये महिला अधिकारी 75 रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर सवार होकर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, मेघालय के शिलांग‌ और तमिलनाडु के कन्याकुमारी से अपनी यात्रा शुरू करेंगी और अंत में, ये सभी 31 अक्टूबर‌ को गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंचेगी। रैली के दौरान, रास्ते में कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिनमें ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के संबंधित समूहों के साथ बातचीत भी शामिल है।