हुनर हाट में करोड़ों की बिक्री से ‘कौशल के कुबेरों’ की हौसलाअफजाई हुई: नकवी
नयी दिल्ली,
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित ‘हुनर हाट’ में लाखों लोगों के आने और करोड़ों रुपए के स्वदेशी उत्पादनों की बिक्री से देश के कोने-कोने के ‘कौशल के कुबेरों’ की हौसलाअफजाई हुई है। श्री नकवी ने आज ‘हुनर हाट’ के समापन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस ‘हुनर हाट’ में लोगों ने करोड़ों रुपए की स्वदेशी उत्पादनों की खरीदारी तो की ही साथ ही दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों को देश-विदेश से करोड़ों रुपए के आर्डर भी प्राप्त हुए हैं। “वोकल फोर लोकल” के संकल्प को मजबूती से आगे बढ़ा रहे “हुनर हाट” को आज भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 में प्रतिष्ठित सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि “हुनर हाट” में जहाँ एक ओर लोगों ने देश के कोने-कोने से परंपरागत स्वदेशी उत्पादनों को देखा और खरीदा वहीं दूसरी ओर देश के जाने-माने कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण रहे। भारतीय सर्कस कलाकारों ने पारम्परिक हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन कर “हुनर हाट” आने वाले लोगों को प्रभावित किया। वहीं “हुनर हाट” के शानदार सेल्फी पॉइंट्स पर भी लोगों ने जमकर सेल्फी ली। श्री नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “वोकल फॉर लोकल” मंत्र और स्वदेशी-स्वावलम्बन के आह्वान से भारत की पुश्तैनी हुनर की विरासत की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि यहाँ प्रगति मैदान के हॉल नंबर-3 में आयोजित इस “हुनर हाट” में 300 स्टाल लगाए गए जो इस वर्ष आईआईटीएफ में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की सबसे बड़ी भागीदारी रही। दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-स्वरोजगार के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए “हुनर हाट” में कैनरा बैंक द्वारा स्टाल भी लगाया गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मशहूर कलाकारों जैसे अन्नू कपूर, विनोद राठौड़, सुदेश भोसले, रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़, सुरेश वाड़ेकर और पद्मा वाड़ेकर, अमित कुमार, मोहित खन्ना, प्रेम भाटिया, ओसमान मीर, रेखा राज, विवेक मिश्रा, अंकिता पाठक, प्रिया मल्लिक, भूपेंद्र सिंह भुप्पी, मिर्ज़ा सिस्टर्स, पोश जेम्स आदि ने अपने कार्यक्रमों से “हुनर हाट” में हर शाम को यादगार बनाया। श्री नकवी ने कहा कि “हुनर हाट” के ई प्लेटफार्म एचटीपीपी://हुनरहाटडॉटओआरजी के साथ ही जीईएम पोर्टल पर आने से और बेहतर बाजार लिंकेज, नए डिजाइन, बेहतर पैकेजिंग, प्रशिक्षण एवं क्रेडिट लिंकेज से बड़े पैमाने पर दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के लिए आर्थिक तरक्की के अवसर उपलब्ध हुए हैं।