द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुआ देश का सबसे बड़ा घोटाला : ‘आप’
नयी दिल्ली। दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मोदी सरकार के भ्रष्टाचार में डूबने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने आज द्वारका एक्सप्रेस -वे का दौरा किया और लेखा और महानियंत्रण (कैग) की रिपोर्ट से इसके निर्माण में मोदी सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के खुलासे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुश्री कक्कड़ ने कहा कि यह सड़क 18 करोड़ रुपए प्रति किमी में बननी थी, लेकिन मोदी सरकार ने बिना अप्रूवल लिए इसे 251 करोड़ प्रति किमी में बनाया। कैग की रिपोर्ट में मोदी सरकार के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है और दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार आजादपुर फ्लाईओवर बनाने में 100 करोड़ बचाकर उस पैसे से जनता को सुविधाएं देती है।
‘आप’ के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा,“ प्रधानमंत्री कहते हैं, न खाउंगा और न खाने दूंगा, ये बात सिर्फ जुबानी है, मोदी सरकार को सड़क में भी दलाली खानी है। कैग की रिपोर्ट सामने आने से पूरे देश में भूचाल आ चुका है। प्रधानमंत्री लालकिले के प्राचीर से भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन अब देश को पता चल गया है कि वो सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं और झूठ बोलते हैं। पूरा देश देख रहा है कि कैसे 18 करोड़ रुपए प्रति किमी की लागत से बनने वाले एक्सप्रेस-वे को 251 करोड़ रुपए प्रति किमी में बनाया गया।”
उन्होंने कहा,“ मोदी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण में हुआ घोटाला देश का सबसे बड़ा घोटाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में एक भी अच्छा काम नहीं किया है, सिर्फ नाम बदला है। आज हम सोने की सड़क पर खड़े हैं। यहां से मिट्टी उठाकर घर ले जाइए और बच्चों को दिखाइए कि जो सड़क 18 करोड़ में बननी थी, वो 251 करोड़ में कैसे बनती है।